Six nuclear power plants are in Hurricane Florence's path, officials say. Federal officials expressed confidence the six nuclear power plants in Hurricane Florence's path are safe, but some experts aren't so sure, warning that flooding and torrential rains could overwhelm their defenses.
#HurricaneFlorence #MonsterStorm #America
अमेरिका पर बड़ा न्यूक्लियर खतरा मंडरा रहा है... एक्सपर्ट एजेंसियों के मुताबिक इस तूफान के रास्ते में अमेरिका के 6 न्यूक्लियर पावर प्लांट भी है...फ्लोरेंस तूफान अमेरिका के तट पर पहुंच चुका है. इस वजह से वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरलाइना के तटीय इलाकों से 15 लाख से ज्यादा लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है....